Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » पेशावर हमला पीड़ितों को जफर की संगीतपूर्ण श्रद्धांजलि

पेशावर हमला पीड़ितों को जफर की संगीतपूर्ण श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर पेशावर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘उड़ेंगे’ नाम से एक नया एकल वीडियो लाए हैं। इसमें संगीतकार, अभिनेता व खिलाड़ियों ने भी काम किया है।

समाचारपत्र ‘डॉन’ के अनुसार, इस वीडियो में क्रिकेटर शोएब मलिक, अभिनेता अली काजमी, अभिनेत्री माहिरा खान व हुमैमा मलिक जैसे नामचीन चेहरे नजर आएंगे।

34 वर्षीय जफर ने इस सुखद अनुभव के बारे में ट्विटर पर लिखा।

उन्होंने लिखा, “आपको बता नहीं सकता कि पेशावर आतंकवादी हमले के बारे में मैंने जो एक गाना किया है, उसके लिए समस्त छोटे पर्दे, फिल्म एवं संगीत जगत के एकजुट होने से कितना गर्व महसूस होता है।”

पिछले साल दिसंबर में आतंकवादियों ने पेशावर शहर के एक सैन्य स्कूल पर हमला कर 140 बच्चों सहित 150 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

पेशावर हमला पीड़ितों को जफर की संगीतपूर्ण श्रद्धांजलि Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर पेशावर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 'उड़ेंगे' नाम से एक नया नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर पेशावर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 'उड़ेंगे' नाम से एक नया Rating:
scroll to top