नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। वित्तीय लेन-देन के लिए एक प्रमुख इलेक्ट्रोनिक प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म एवं सुगल एण्ड दमानी युटिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ब्राण्ड पेवल्र्ड को हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) द्वारा जीएसटी सुविधा प्रदाता (जीएसपी) के रूप में शॉर्टलिस्ट किया गया है।
जीएसटीएन ने 34 कंपनियों को जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में शॉर्टलिस्ट किया है। जीएसटीएन के समझौतों के अनुसार, आगे इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। पेवल्र्ड 33 जीएसपी जैसे टीसीएस, अन्स्र्ट एण्ड यंग, डेलोइटेट, मास्टेक आदि के साथ करदाताओं और कारोबारों की मदद के लिए सहयोग एवं सेवाएं प्रदान करेगी।
जीएसपी करदाताओं एवं अन्य हितधारकों को संस्था में पंजीकरण से लेकर, इनवॉइस विवरण अपलोड करने और रिटर्न फाइल करने तक के लिए अत्याधुनिक एवं सुविधाजनक तरीके उपलब्ध कराएगी।
पेवल्र्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण ढभाई ने कहा, “हमें खुशी है कि हम दुनिया के सबसे बड़े कर सुधार का एक हिस्सा हैं। जीएसटी अपने आकार की ²ष्टि से भारत का सबसे बड़ा कर सुधार है। जीएसपी करदाताओं और जीएसटी प्रणाली के बीच के अंतराल को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सम्भवत: सबसे जटिल कर ढांचा बनने के लिए तैयार है।”
पेवल्र्ड जीएसपी के रूप में छोटे कारोबारियों और विक्रेताओं को ऐसे समाधान उपलब्ध कराएगा, जो उन्हें जीएसटी विनियमों का पालन करने में मदद करेंगे।