Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ‘पेरू-ब्राजील के बीच पिछले मुकाबलों के नतीजों से चिंतित नहीं’

‘पेरू-ब्राजील के बीच पिछले मुकाबलों के नतीजों से चिंतित नहीं’

टेमुको (चिली), 14 जून (आईएएनएस)। पेरू फुटबाल टीम के कप्तान कार्लोस लोबाटोन ने कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी में ब्राजील से होने वाले मैच से पूर्व कहा है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले का इतिहास कुछ भी रहा हो लेकिन रविवार को होने वाले मैच में इसके कोई मायने नहीं रह जाएंगे।

पोरू की टीम वर्ष-1985 के बाद से ही ब्राजील को नहीं हरा सकी है। वहीं, कोपा अमेरिका में पेरू ने ब्राजील को आखिरी बार उससे भी दस साल पहले हराया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार लोबाटोन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं। हम सभी उत्साहित हैं और ब्राजील का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।”

ब्राजील नौवीं बार कोपा अमेरिका जीतने के लक्ष्य से टूर्नामेंट में उतरा है जबकि पेरू पूर्व में दो बार यह खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा है।

पेरू के कोच रिकाडरे गारेसा ने कहा, “पहले के नतीजों से हम चिंतित नहीं हैं। हम टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। मैं चाहता हूं टीम हर मैच के बाद खुद में और सुधार करे।”

‘पेरू-ब्राजील के बीच पिछले मुकाबलों के नतीजों से चिंतित नहीं’ Reviewed by on . टेमुको (चिली), 14 जून (आईएएनएस)। पेरू फुटबाल टीम के कप्तान कार्लोस लोबाटोन ने कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी में ब्राजील से होने वाले मैच से पूर्व कहा है कि दोनों टीम टेमुको (चिली), 14 जून (आईएएनएस)। पेरू फुटबाल टीम के कप्तान कार्लोस लोबाटोन ने कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी में ब्राजील से होने वाले मैच से पूर्व कहा है कि दोनों टीम Rating:
scroll to top