आज सवेरे फ़्राँस के ले-मान नगर में बनी सबलोन मस्जिद के भीतर कुछ अज्ञात लोगों ने अनेक हथगोले फेंके, जिनमें से एक हथगोला फट गया। लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
भूमध्यसागर के तट पर स्थित पोर-ला-नुवेल नगर की मस्जिद पर भी कल शाम हमला किया गया था। हमलावरों ने उस हॉल में कुछ गोलियाँ चलाई थीं, जिसमें नमाज़ पढ़ी जाती है। लेकिन तब तक शाम की नमाज़ ख़त्म हुए एक घण्टा बीत चुका था और हॉल में कोई नहीं था।
आज सुबह फ़्राँस के उत्तर में स्थित विलफ़्रांश-स्युर-सोन नामक नगर से भी एक धमाके की सूचना मिली है। वहाँ भी एक मस्जिद के पास स्थित एक रेस्टोरेण्ट में धमाका हुआ है।
रेडिओ रूस से