नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। डिजाइनर राजदीप रानावत इस बार पेरिस में अपना स्प्रिंग समर-2017 कलेक्शन लांच करेंगे और उन्हें भारतीय राजघरानों से इसकी प्रेरणा मिली है।
डिजाइनर ने अपने परिधानों के कलेक्शन में राजस्थान की छवि दर्शाई है, जो अपनी बेहतरीन संरचनाओं और शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है।
राजदीप ने कहा, “राज्य के कई स्थानों में कई महल और किले हैं, जो अपने आप में अनूठे हैं। यह किले और महल ऐतिहासिक गौरव और सुंदर सजावटों के इतिहास की गाथा सुनाते हैं। इन किलों और महलों की दीवारों पर बनी कलाकृतियों को देखकर इनकी सुंदरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।”
इन सबसे रंगों और डिजाइन की प्रेरणा लेकर राजदीप ने अपना कलेक्शन तैयार किया है। इसके साथ ही इसमें उन्होंने अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा तथा जयपुर जैसे शहरों की झलक भी देखने को मिलती है।
इस कलेक्शन को पेरिस में आयोजित होने वाले ‘हूज नेक्स्ट’ फैशन समारोह में लांच किया जाएगा। इस चार दिवसीय समारोह की शुरुआत शुक्रवार से होगी।