पुणे, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को यहां कहा कि पेरिस के पर्यावरण सम्मेलन (सीओपी21) में विकासशील और कम विकसित देशों के हितों के संरक्षण के मामले में भारत उम्मीदों पर खरा उतरा है।
यहां ‘वर्ल्ड लीडरशिप डायलॉग’ में गोयल ने कहा, “पेरिस में पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही थी और हम उम्मीदों पर खरे उतरे।”
गोयल के पास कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का भी प्रभार है।
उन्होंने कहा कि भारत ने सिर्फ विकासशील और कम विकसित देशों के हितों की ही रक्षा नहीं की, बल्कि पर्यावरणीय न्याय, समानता और सभी के साथ बराबरी के मामले में भावी पीढ़ी की चिंताओं का भी ध्यान रखा।
गोयल ने कहा कि दुनिया ने पेरिस के सीओपी21 में वास्तविक नेतृत्व क्षमता देखी। हमारी धरती के सामने मौजूद दो सबसे बड़े खतरों, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिग के मामले में 196 देशों के अलग-अलग मुद्दों को समाहित कर एक समझौते पर पहुंचा गया।
गोयल ने कहा, “10 दिनों के अंदर विवाद के (कुल) 1600 मुद्दे घटकर शून्य हो गए।”