पेरिस, 19 नवंबर (आईएएनएस)। आत्मघाती महिला हमलावर ने बुधवार को पेरिस के एक अपार्टमेंट में पुलिस छापे के दौरान खुद को विस्फोट से उड़ा दिया, लेकिन इससे पहले अंतिम क्षणों में वह मदद के लिए चिल्लाई थी।
‘द टेलीग्राफ’ ने प्रत्यादर्शियों के हवाले से खबर दी है कि आत्मघाती महिला हमलावर ने मदद की गुहार लगाई। वह पेरिस के सेंट डेनिस उपनगर में छापे के दौरान मरने वाले कम से कम दो संदिग्ध आतंकियों में से एक थी।
खबर के मुताबिक, हसना एतवोलचन को अब्देल हामिद अवोद की चचेरी बहन बताया जा रहा है। वह शुक्रवार हुए आतंकी हमले का आईएस मास्टरमाइंड है। इस हमले में 129 लोग मारे गए और 350 घायल हुए।
प्रत्यादर्शियों के मुताबिक, महिला खिड़की से बाहर पुलिस को अंदर बुलाने के लिए चिल्लाई।