उन्होंने बताया कि 130 से अधिक देशों ने इस दिन पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर करने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, “इसमें हस्ताक्षरकर्ताओं की संख्या 1994 में मोंटेगो खाड़ी (जमैका) में संपन्न लॉ ऑफ द सी समझौते के हस्ताक्षरकर्ताओं से पार कर सकती है, जिसमें 119 हस्ताक्षर हुए थे।”
उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की अध्यक्षता में हस्ताक्षर समारोह में 60 से अधिक देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा, “यह हस्ताक्षर समारोह पेरिस समझौते को लागू करने की दिशा में पहला कदम होगा।”