सना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पेरिस में साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो के कार्यालय तथा एक यहूदी सुपर मार्केट पर हमले की जिम्मेदारी बुधवार को अलकायदा की यमन शाखा ने ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, 11 मिनट के वीडियो में अरब प्रायद्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) नेता नासर अल-अनीसी ने कहा, “हम अल्लाह के दूत के लिए प्रतिशोध के रूप में इस हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा करते हैं।”
उसने कहा, “हम इस्लामिक राष्ट्रों को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि जो लक्ष्य चुनता है, योजना के मुताबिक काम करता है और अभियान का वित्तपोषण करता है, वह हमारे संगठन एक्यूएपी का नेतृत्व है।”
चार्ली हेब्दो के कार्यालय, एक महिला पुलिसकर्मी तथा कोशर सुपरमार्केट पर बीते सप्ताह हुए हमले में 17 लोग मारे गए थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।