बर्लिन, 4 मार्च (आईएएनएस)। जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख के प्रबंधक पेप गुआर्डियोला ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वह इस सत्र के अंत में ही बायर्न में अपने भविष्य की सम्भावनाओं पर विचार करेंगे। पेप ने हालांकि अपने प्रीमियर लीग ?लब मैनचेस्टर सिटी जाने की अटकलों को पूरी तरह नकार दिया।
ऐसा कहा जा रहा था कि पेप ही सिटी में मैनुएल पेलेग्रीनी का स्थान ले सकते हैं लेकिन पेप ने इन तमाम सम्भावनाओं पर पानी फेर दिया।
पेप ने कहा, “मेरे पास इस सम्बंध में कोई प्रस्ताव नहीं आया है और ना ही मैं इस तरह के किसी प्रस्ताव का इंतजार कर रहा हूं। मैं बायर्न में बहुत खुश हूं। यह एक शानदार ?लब है। मैं अपना काम करते हुए करार की अवधि तक यहां रहना चाहता हूं। इसके बाद ही मैं इस ?लब के साथ अपने भविष्य को लेकर सोच-विचार करूंगा।”
बायर्न के प्रमुख कार्ल हेंज रुमेगे ने कहा है कि वह जितनी जल्दी हो सके, पेप के करार का नवीकरण करना चाहते हैं लेकिन दि?कत यह है कि स्पेन निवासी पेप को कभी भी किसी ?लब के साथ लम्बे समय का करार पसंद नहीं रहा है।
पेप का करार जून 2016 में समाप्त हो रहा है। बीते सत्र में पेप ने बायर्न के साथ चार खिताब जीते और इस साल लगातार तीसरी बार ?लब को बुंदेसलीगा खिताब के करीब लेकर आए हैं।