नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की जूनियर महिाल हॉकी टीम अगले कुछ दिनों तक पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलने की अपना कला को चमकाएगी।
टीम के मुख्य कोच एनएस सैनी की देखरेख में शनिवार से अभ्यास कैम्प शुरू हो रहा है। कैम्प का आयोजन 8 से 31 अगस्त तक नेशनल स्टेडियम में होगा।
भारतीय टीम चीन के शहर चांगझोउ में 5 से 13 सितम्बर तक होने वाले सातवें महिला जूनियर एशिया कप में खेलने के लिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाएगी।
सैनी ने बताया कि 33 सम्भावित खिलाड़ी कैम्प के माध्यम से आपसी तालमेल सुधारने के लिए काम करेंगी।
कैम्प का आयोजन आने वाले आयोजनों के लिए रणनीतियों को अमली जामा पहनाने के लिए किया गया है।
भारतीय टीम हाल ही में नीदरलैंड्स में आयोजित वोल्वो इंविटेशनल यू-21 टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही थी।
कैम्प के दौरान होने वाले ट्रायल के आधार पर ही एशिया कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा।