Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » पेट्रोल, डीजल मूल्य 3 रुपये बढ़ा (लीड-1)

पेट्रोल, डीजल मूल्य 3 रुपये बढ़ा (लीड-1)

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार मध्य रात्रि से प्रति लीटर क्रमश: 3.18 रुपये और 3.09 रुपये बढ़ा दी गई है।

भारतीय तेल निगम (आईओसी) ने यहां शनिवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत में भारी तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है।

पेट्रोल, डीजल मूल्य आखिरी बार 16 फरवरी को दोनों के लिए प्रति लीटर एक रुपये से कुछ कम बढ़ाया गया था।

आईओसी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय तेल मूल्यों में अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।”

स्थानीय कर को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की नई कीमत प्रति लीटर दिल्ली में 60.49 रुपये, कोलकाता में 67.92 रुपये, मुंबई में 68.14 रुपये और चेन्नई में 63.31 रुपये हो जाएगी।

इसी प्रकार डीजल की कीमत प्रति लीटर दिल्ली में 49.71 रुपये, कोलकाता में 54.29 रुपये, मुंबई में 57.08 रुपये और चेन्नई में 52.92 रुपये हो जाएगी।

पेट्रोल, डीजल मूल्य 3 रुपये बढ़ा (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार मध्य रात्रि से प्रति लीटर क्रमश: 3.18 रुपये और 3.09 रुपये बढ़ा दी गई है।भारतीय तेल निगम (आईओसी) नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार मध्य रात्रि से प्रति लीटर क्रमश: 3.18 रुपये और 3.09 रुपये बढ़ा दी गई है।भारतीय तेल निगम (आईओसी) Rating:
scroll to top