नई दिल्ली-तेल और गैस कंपनियां ने एक बार फिर सीएनजी की कीमतों को बढ़ा दिया है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी का भाव भी बीते कुछ दिनों से रोज बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कंपनियों ने CNG के दाम में इजाफा किया गया है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के मुताबिक सीएनजी की कीमत में 7 अप्रैल को 2.50 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में CNG 69.11 रुपए प्रति किलो की कीमत पर बिक रही है। गौरतलब है कि बुधवार को भी दिल्ली में CNG 2.5 महंगा हो गया था। इस लिहाज से बीते दो दिनों में ही CNG की कीमत करीब 5 रुपए बढ़ गई है।
दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी 7 अप्रैल से CNG महंगी हो गई। इन सभी शहरों में भी 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत बढ़कर 71.67 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि गुरुग्राम में यह 77.44 रुपए प्रति किलो बिक रही है। फिलहाल सबसे महंगी CNG कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 80.90 रुपए प्रति किलो बिक रही है।