मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गई है. 24 जून को प्रदेश के सभी जिला और शहर मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा.
भोपाल- मध्यप्रदेश में पेट्रोल 1 जून को 77.56 रुपए और डीजल 68.27 प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं आज पेट्रोल 87.16 रुपए और डीजल 78.33 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. 22 जून, 2020 तक 16 दिन में पेट्रोल 8.30 रुपए और डीजल के दामों में 9.46 रुपए प्रति लीटर की बढोतरी कर जनता की जेब पर डांका डाला जा रहा है. कांग्रेस ने इस बढोतरी के विरोध में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश सरकार से बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग करेगी. ये निर्णय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लिया है.