नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 22 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के भाव दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई दोनों महानगरों में 27 पैसे घट गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.72 रुपये, 72.97 रुपये, 76.41 रुपये और 73.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 64.65 रुपये, 66.57, 67.79 रुपये और 68.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।