नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण सरकारी तेल कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को पेट्रोल तथा डीजल की कीमत कम करने का फैसला लिया। कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गई है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.42 रुपये की कमी होगी, जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2.25 रुपये की कमी होगी। नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।