Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पेटलावद काण्ड का घायल शुभम जूझ रहा जिंदगी से,इलाज के नहीं पैसे-मुख्यमंत्री का वादा निकला झूठा | dharmpath.com

Wednesday , 9 April 2025

Home » राज्य का पन्ना » पेटलावद काण्ड का घायल शुभम जूझ रहा जिंदगी से,इलाज के नहीं पैसे-मुख्यमंत्री का वादा निकला झूठा

पेटलावद काण्ड का घायल शुभम जूझ रहा जिंदगी से,इलाज के नहीं पैसे-मुख्यमंत्री का वादा निकला झूठा

October 30, 2015 11:58 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on पेटलावद काण्ड का घायल शुभम जूझ रहा जिंदगी से,इलाज के नहीं पैसे-मुख्यमंत्री का वादा निकला झूठा A+ / A-

12191777_1478853565757095_7638210787553650555_n(झाबुआ )-सरकारी कथनी ओर करनी मे कितना अंतर होता है यह देखना हो तो गुजरात के दाहोद के एक निजी अस्पताल भे भर्ती पेटलावद ब्लास्ट पीडित एक किशोर ” शुभम पिता बाबूलाल पाटीदार” को जाकर देख आईये जो अभी भी जीवन ओर मौत के बीच तिल तिल कर संघर्ष कर रहा है उसकी दोनो आखे इस हादसे मे लगभग खत्म हो चुकी है ओर एक हाथ का मांस गायब हो चुका है । घटना के दिन वह अपने दो दोस्तो के साथ ट्यूशन पढने गया था दोनो दोस्त तो मौके पर ही मारे गये लेकिन शुभम जिंदा लाश बनकर हादसे के बाद जी रहा है ।

सीएम का वादा भी निकला झूठा

पेटलावद ब्लास्ट के दूसरे ओर तीसरे दिन पेटलावद आये मुख्यमंत्री ने सभी घायल के सरकारी खर्च पर कही भी इलाज की घोषणा की थी ओर सरकारी अस्पताल के बाहर निजी अस्पतालों मे इलाज सुनिश्चित करवाने के लिए कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश दिए थे मगर अब ऐसे अधिकारी गायब है प्रशासन की प्राथमिकता चुनाव हो गया है शुभम लगातार कराह रहा है मगर सरकार चुनाव जीतने मे लगी है ओर प्रशासन चुनाव की तैयारी मे ।

अभी तक सिर्फ 35 हजार की मदद

शुभम के पिता बाबूलाल ने बताया कि सरकार से अभी तक उन्हें सिर्फ 35 हजार रुपये मिले है ओर एक लाख रुपये कर्ज लेकर वह खच॔ कर चुके है दवाईया उन्हें ही खरीदना पड रही है मगर अब जब शुभम को इलाज मे फायदा नही हो रहा है तो हम उसे दूसरे अस्पताल मे ले जाना चाहते है भर दिक्कत यह आ रही है कि अब हमारे पास पैसे नहीं है ओर दाहोद का ” सुमनदीप” अस्पताल बिल का भुगतान किए बिना छुट्टी देने को तैयार नही है ।

क्या विडंबना है यह

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के जाते ही यह हालात हो गये थे कोई भी स्थानीय या जिला स्तरीय संगठन का नेता इन पीडितो की सुध लेने गया होता तो शायद शुभम जैसे हालत ना होते मगर अफसोस की इन नेताओ कोई तो ” बग्घी ” पर बैठकर घूमना था , भंडारा करवाना था ओर अपने नाम के कैलेंडर बांटने थे । जो रमेश मेंदोला अगर लाखो खच॔ कर गये वह ऐसे परेशान लोगो की मदद कर देते तो शायद भला हो जाता ।

( इस बच्चे के पिता श्री बाबूलाल पाटीदार के मोबाइल नंबर 8349540741 है )

झाबुआ लाइव से साभार

पेटलावद काण्ड का घायल शुभम जूझ रहा जिंदगी से,इलाज के नहीं पैसे-मुख्यमंत्री का वादा निकला झूठा Reviewed by on . (झाबुआ )-सरकारी कथनी ओर करनी मे कितना अंतर होता है यह देखना हो तो गुजरात के दाहोद के एक निजी अस्पताल भे भर्ती पेटलावद ब्लास्ट पीडित एक किशोर ” शुभम पिता बाबूलाल (झाबुआ )-सरकारी कथनी ओर करनी मे कितना अंतर होता है यह देखना हो तो गुजरात के दाहोद के एक निजी अस्पताल भे भर्ती पेटलावद ब्लास्ट पीडित एक किशोर ” शुभम पिता बाबूलाल Rating: 0
scroll to top