Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पूर्व सीएआई अधिकारी खुफिया सूचना साझा करने के दोषी

पूर्व सीएआई अधिकारी खुफिया सूचना साझा करने के दोषी

वाशिंगटन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की खुफिया एजेंसी ‘सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी’ (सीआईए) के पूर्व अधिकारी को एक गोपनीय अभियान से संबंधित सूचना समाचार-पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के पत्रकार से साझा करने के मामले में दोषी ठहराया गया है।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की संघीय अदालत ने सोमवार को सीआईए के पूर्व अधिकारी जेफरी स्टर्लिग को खुफिया सूचना साझा करने के मामले में दोषी ठहराया। उन्हें सजा 24 अप्रैल को सुनाई जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, जेफरी को राष्ट्रीय रक्षा से संबंधित सूचना अनधिकृत तरीके से साझा करने के नौ मामलों में दोषी करार दिया गया है। वह सूचना ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करने के लिए सीआईए के अभियान से संबंधित थी।

अमेरिकी एटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने अदालत के फैसले को ‘न्यायसंगत व उचित’ करार देते हुए कहा, “प्रतिवादी ने अनधिकृत तरीके से खुफिया सूचना का खुलासा किया, जिसके कारण अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अभियान जोखिम में पड़ गया।”

फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) के निदेशक ने भी अदालत के फैसले को वाजिब ठहराते हुए कहा, “जेफरी ने हमारे राष्ट्र के गोपनीय कार्यक्रमों को सुरक्षित रखने के अपने कर्तव्य, जिसकी उन्होंने शपथ ली थी, का उल्लंघन किया और इस तरह उन्होंने देश के साथ धोखा किया। एफबीआई ऐसे मामलों को उठाती रहेगी।”

पूर्व सीएआई अधिकारी खुफिया सूचना साझा करने के दोषी Reviewed by on . वाशिंगटन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की खुफिया एजेंसी 'सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी' (सीआईए) के पूर्व अधिकारी को एक गोपनीय अभियान से संबंधित सूचना समाचार-पत्र 'न् वाशिंगटन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की खुफिया एजेंसी 'सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी' (सीआईए) के पूर्व अधिकारी को एक गोपनीय अभियान से संबंधित सूचना समाचार-पत्र 'न् Rating:
scroll to top