लॉस एंजेलिस, 3 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका रीटा ओरा को अपने पूर्व प्रेम संबंधों और प्रेमियों के बारे में ऐसी कोई दिलचस्पी नहीं है कि वह इसे गीतों के रूप में पिरोएं।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, रीटा ने कहा कि वह अपने पूर्व के विफल प्रेम संबंधों को लेकर बहुत नहीं सोचती हैं और इसलिए इसका जिक्र अपने गीतों में नहीं करेंगी।
रीटा ने ‘द संडे टाइम्स’ समाचार पत्र की ‘स्टाइल’ पत्रिका से एक बातचीत के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं उनके बारे में इतना ध्यान रखती हूं कि गाने लिख सकूं।”
रीटा के पूर्व में कई लोगों से संबंध रहे हैं। पिछले साल उनका अलगाव कैल्विन हैरिस से हुआ, जिसके बाद उन्हें हैरिस ने उन गानों की प्रस्तुति देने से मना कर दिया गया, जो उन्होंने रीटा के आगामी दूसरे अल्बम के लिए लिखे थे।