Saturday , 29 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » पूर्व डीआईजी हरीसिंह के दामाद ने मांगी अग्रिम जमानत

पूर्व डीआईजी हरीसिंह के दामाद ने मांगी अग्रिम जमानत

download (1)(भोपाल)-पीएमटी फर्जीवाड़े का सरगना दीपक यादव विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व डीआईजी हरीसिंह यादव के दामाद और जूडा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दीपक यादव की ओर से ग्वालियर जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका के लिए आवेदन दिया गया है। उसका नाम पीएमटी फर्जीवाड़े में संदिग्ध छात्रों से पूछताछ के बाद सामने आया है। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। झांसी रोड थाने ने कोर्ट में अभी कैफियत डायरी पेश नहीं की, इस कारण जमानत के आवेदन पर सुनवाई नहीं हो सकी। याचिका पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी। पुलिस ने पिछले दिनों दीपक यादव के भाई विशाल यादव,और उनकी पत्नी प्रियंका व छोटे भाई अजितेश उर्फ सोनू यादव के सिलेक्शन के बारे में अहम जानकारी दी हैं। दोनों वर्तमान में एमबीबीएस छात्र हैं और वर्ष 2010 में ही पीएमटी में सिलेक्ट हुए थे। दोनों ही गजराराजा मेडीकल कॉलेज (जीआरएमसी) में एमबीबीएस में अध्ययनरत हैं। विशाल के साथ पुलिस ने दो अन्य छात्रों संदीप लहारिया व देशराज गुर्जर को भी गिरतार किया है। इनके साथ दो अन्य छात्रों रजनीकांत व रायसिंह को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बिठाया है। पुलिस ग्वालियर में विशाल को पीएमटी फर्जी रैकेट का सरगना बताया है। पुलिस के अनुसार विशाल ने संदीप व देशराज से 11 लाख रुपए लेकर दोनों का पीएमटी में सिलेक्शन कराया था। विशाल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने संदीप से 6 लाख तथा देशराज से 5 लाख रुपए लेकर उनके स्थान पर बाहर के परीक्षार्थियों को वर्ष 2010 की पीएमटी परीक्षा में बिठाया था। पीएमटी परीक्षा में वर्ष 2006 से 2010 के बीच में असली परीक्षाथियों के स्थान पर पैसे लेकर फर्जी परीक्षार्थियों को बिठाकर सिलेक्शन का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद ग्वालियर स्थित गजराराजा मेडिकल कॉलेज के 91 छात्रों के दस्तावेजों की जांच पुलिस कर रही है।

पूर्व डीआईजी हरीसिंह के दामाद ने मांगी अग्रिम जमानत Reviewed by on . (भोपाल)-पीएमटी फर्जीवाड़े का सरगना दीपक यादव विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व डीआईजी हरीसिंह यादव के दामाद और जूडा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दीप (भोपाल)-पीएमटी फर्जीवाड़े का सरगना दीपक यादव विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व डीआईजी हरीसिंह यादव के दामाद और जूडा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दीप Rating:
scroll to top