नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वी. वी. एस. लक्ष्मण को टीईआरआई विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपने सातवें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।
लक्ष्मण के साथ तीन अन्य हस्तियों को भी मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इनमें ईस्ट तिमोर के अध्यक्ष जोस मैन्यूल रामोस होर्टा, यूनीलीवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल पोलमैन और हिटाची के अध्यक्ष हिरोआकी नाकानिशी शामिल हैं।
उपाधि ग्रहण करते हुए लक्ष्मण ने कहा, “मुझे इससे बहुत खुशी हुई, क्योंकि मैं एक डॉक्टर बनना चाहता था। लेकिन देश के लिए खेलने का सपना पूरा करने में मैं इसे हासिल नहीं कर सका।”
लक्ष्मण ने कहा, “यही सही समय है जब युवा अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी कर सकते हैं और देश को गौरवान्वित कर सकते हैं।”