सियोल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) से पीड़ित दक्षिण कोरियाई एक व्यक्ति को फिर से अस्पताल में दाखिल कराया गया है। देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने कहा कि 80वें संक्रमित व्यक्ति को सोमवार को अस्पताल में पुन: दाखिल कराया गया है। मर्स कोरोना वायरस की जांच में रोग की पुष्टि हुई है।
इससे पूर्व दो बार जांच की रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद एक अक्टूबर को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिरोधी क्षमता को प्रभावित करने वाले लिम्फोमा रोग से पहले से ही पीड़ित इस व्यक्ति से अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना से इंकार किया है।
मर्स रोग के कारण अस्पताल में दोबारा दाखिले के बाद आधिकारिक तौर पर देश में मर्स के प्रकोप की समाप्ति में देरी की संभावना बढ़ गई है।
विश्व स्वास्थ्य परिषद के निर्देशों के अनुसार आखिरी रोगी की जांच नकारात्मक पाए जाने के चार सप्ताह के बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
देश में 20 मई को पहले रोगी की पुष्टि के बाद से इस घातक वायरल रोग से 186 दक्षिण कोरियाई इससे संक्रमित हो चुके हैं।
कुल 26 मौतों के बाद दक्षिण कोरिया मध्य पूर्व के बाहर सबसे अधिक मर्स संक्रमण वाला देश बन गया है।