वाशिंगटन, 11 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को 1981 में गोली मारने वाले व्यक्ति जॉन हिंक्ले जूनियर को वाशिंगटन के एक मनोरोग अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मीडिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार, उसे शनिवार को छुट्टी मिली है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट एलिजाबेथ्स हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने हिंक्ले को अस्पताल से जाते हुए देखा।
कर्मचारी ने कहा कि हिंक्ले एक कार में गया, जिसमें बैठे लोगों ने उसे शुभकामनाएं भी दीं।
एक संघीय न्यायाधीश ने जुलाई में 61 वर्षीय हिंक्ले को सेंट एलिजाबेथ्स अस्पताल से पूर्णकालिक स्वास्थ्य लाभ के बाद छुट्टियां देने का फैसला सुनाया था।
इस फैसले के तहत हिंक्ले अपनी मां के साथ विलियम्सबर्ग में रह सकता था। हालांकि, इस फैसले में भी कुछ प्रतिबंध जुड़े हुए थे।
चिकित्सकों का कहना है कि रीगन पर गोली चलान वाला हिंक्ले अपनी मानसिक बीमारी से अब उबरा है। उसने मार्च, 1981 को वाशिंगटन हिल्टन के बाहर तीन अन्य लोगों पर भी हमला किया था।