वाशिंगटन, 13 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर को कैंसर है, जिसका पता उन्हें हाल ही में हुई लीवर सर्जरी के दौरान चला। अब यह उनके पूरे शरीर में फैल चुका है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, कार्टर सेंटर की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कार्टर के हवाले से कहा गया है, “मैं अपने शेड्यूल में जरूरी बदलाव कर रहा हूं, ताकि एमोरी हेल्थकेयर में चिकित्सकों से अपना इलाज करा सकूं।”
कार्टर (90) बयान में कहा है, “अगले सप्ताह तक संभवत: तथ्यों का पता चलने के बाद विस्तृत सार्वजनिक बयान जारी किया जाएगा।”
अक्टूबर 1924 में जन्मे कार्टर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं। अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने 1977 से 1981 तक देश की बागडोर संभाली थी।
उन्हें वर्ष 2002 में नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया था।