गंगटोक, 24 मार्च (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर भारत की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक वार्षिक पुरस्का समारोह में सिक्किम की एक फिल्म ने शीर्ष तीन पुरस्कार जीत लिए हैं।
फिल्म निर्देशक अनमोल गुरुं ग द्वारा निर्देशित यह फिल्म ‘अनमोल टशन-अ क्रिसमस इन सितंबर’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) का पुरस्कार जीते हैं।
फिल्म के विपणन और प्रचार विभाग के प्रमुख सुरेश के. लामा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “असम के डिब्रूगढ़ में आयोजित नॉर्थ ईस्ट प्राग सिने अवार्ड 2015 में किशोर दुंगमाली रॉय द्वारा निर्मित सिक्किम फिल्म ‘अनमोल टशन-अ क्रिसमस इन सितंबर’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) के तीन शीर्ष पुरस्कार जीते हैं।”
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला व पुरुष) श्रेणी में विजेताओं के लिए अभिनेत्री स्नेहा राय अभिनेता शलोम काबो ने पुरस्कार ग्रहण किया।
असम सिनेमा से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 2003 में प्राग सिने अवॉर्ड की शुरुआत की गई थी। इस अवॉर्ड के जरिए असम की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं और विभिन्न श्रेणियों में पूर्वोत्तर फिल्म उद्योग को सम्मानित किया जाता है।
असम के लोकप्रिय अभिनेता बिष्णु खरघोरिया को असम सिने जगत में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
लामा ने कहा कि असमी फिल्म ‘नॉर्थ बैंक’ ने सर्वश्रेष्ठ असमी फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया, जबकि असम की फिल्मों ‘ओथेलो’ और ‘अहेतुक’ ने 29 श्रेणियों में सर्वाधिक पुरस्कार बटोरे।
इस अवसर पर हिंदी सिने जगत की मशहूर हस्तियां नेहा धूपिया, गुलशन ग्रोवर के साथ अदिल हुसैन, जुबिन गर्ग, पपोन के साथ असम फिल्म जगत के प्रमुख कलाकार भी उपस्थित थे।