अगरतला, 19 जनवरी (आईएएनएस)। देश के पूर्वोत्तर राज्यों के पांच शहरों में नए एफएम रेडियो चैनल स्थापित किए जाएंगे, ताकि बांग्लादेश की सीमा से लगे क्षेत्र के लोगों के साथ संपर्क बनाया जा सके।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर में भी एफएम चैनल स्थापित किए जाएंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया, “एफएम रेडियो चैनल असम के हफलोंग एवं धुबरी में, मेघालय के जोवई में, मिजोरम के लुंग-लेई में, नागालैंड के मोकुकचुंग में और त्रिपुरा के बेलोनिया में स्थापित किए जाएंगे। इस समय पूर्वोत्तर क्षेत्र में 12 एफएम रेडियो चैनल संचालित होते हैं।”
विज्ञप्ति में आगे कहा गया, “एफएम रेडियो चैनल जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ, कारगिल, भदरवाह, लेह और पुंछ में भी स्थापित किए जाएंगे।”
नए एफएम रेडियो चैनलों की शुरुआत रेडियो की पहुंच को सीमावर्ती क्षेत्रों तक बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के चार राज्यों त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और असम का 1,880 किलोमीटर इलाका बांग्लादेश की सीमा से मिलता है और इन सीमावर्ती क्षेत्रों में लाखों की आबादी बसती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत केंद्रित कार्यक्रमों के प्रसारण में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, या तो इन क्षेत्रों में प्रसारण संभव ही नहीं होता है। ऐसे में प्रस्तावित एफएम चैनलों की स्थापना के माध्यम से समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।