चेन्नई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार महेश बाबू अपने पिता के पैतृक गांव बुर्रिपालम को गोद लेना चाहते हैं। वह गुंटूर जिला स्थित गांव का आधुनिकीकरण करना चाहते हैं।
महेश बाबू के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “महेश और उनके रिश्तेदार व्यवसायी जयदेव गल्ला मिलकर यह पहल कर रहे हैं। महेश ने अपने बचपन में काफी समय बुर्रिपालम में अपनी दादी के साथ बिताया है और उनके पिता को भी गांव से बेहद लगाव रहा है। इसिलए वह गांव को गोद लेने के बारे में सोच रहे हैं।”
सूत्र ने बताया, “यह एक विशेष परियोजना है। महेश गांव को आधुनिक बनाना चाहते हैं। परियोजना के बारे में अभी विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।”
महेश इस समय एक अनाम तेलुगू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।