लखनऊ, 3 नवंबर-दिल्ली और बरेली के बीच गढ़मुक्ते श्वर (गढ़ गंगा घाट) पर कार्तिक पूर्णिमा के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने राहत भरा फैसला लिया है। मेले तक गढ़मुक्ते श्वर स्टेशन पर दिल्ली-बरेली लाइन की सभी ट्रेनें रुकेंगी। सोमवार से शुरू हुए मेले को लेकर रेलवे के इस निर्णय से श्रद्धालुओं को बेहद राहत मिल रही है।
रेलवे के इस निर्णय के बाद गढ़मुक्ते श्वर का सफर करने वाले यात्री रेलवे आरक्षण केंद्रों से रिजर्वेशन करा सकते हैं या साधारण टिकट ले सकते हैं।
उत्तर-पूर्व रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, चार नवंबर से सात नवंबर तक आला हजरत एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली इंटरसिटी, गुवाहाटी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, ऊना एक्सप्रेस, न्यू फरक्का एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, सीतापुर-दिल्ली पैसेंजर और बरेली-दिल्ली पैसेंजर का गढ़मुक्ते श्वर में ठहराव किया जाएगा।
ये सभी ट्रेनें आने-जाने के दौरान ठहरेंगी। इसके साथ ही रामगंगा स्टेशन पर भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर डुप्लीकेट एक्सप्रेसों तथा सद्भावना एक्सप्रेस, ऊना एक्सप्रेस, मुरादाबाद पैसेंजर, अलीगढ़ और बांदीकुई पैसेंजर का गढ़मुक्ते श्वर में ठहराव किया जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इससे रामगंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या नहीं आएगी।