मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता बमन ईरानी ने हाल ही में निर्देशक बनने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उनका कहना है कि उनकी पूर्ण रूप से निर्देशन में जाने की कोई योजना नहीं है। हालांकि वह कम से कम एक फिल्म का निर्देशन जरूर करना चाहते हैं।
अपनी आगामी फिल्म ‘संता बंता प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रचार के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बमन ने कहा, “पिछले 12 साल से मैं हिंदी फिल्में कर रहा हूं और मुझे अब पटकथा, प्रदर्शन तथा अन्य चीजों का अनुभव हो गया है।”
बमन ने आगे कहा, “हालांकि, मैं पूर्ण रूप से निर्देशक बनने की नहीं सोच रहा हूं, लेकिन मैं कम से कम एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं। भले ही यह विश्व की सबसे अच्छी फिल्म नहीं होगी, लेकिन इसे अच्छा बनाने की कोशिश की जाएगी।”
अभिनेता ने हालांकि, अपनी निर्देशन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।
फिल्म जगत में 40 साल की उम्र के बाद कदम रखने वाले बमन के जीवन की शुरुआत एक वेटर और दुकानदार के रूप में हुई थी, लेकिन पेशेवर रूप में उन्होंने फोटोग्राफी को चुना और अंत में अभिनेता के रूप में उभरे।
बमन को ‘हाउसफुल 3’ में भी देखा जाएगा।