नई दिल्ली-मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता सोमवार को बहाल हो गई. संसद सदसस्यता बहाल होने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 12 तुगलक लेन स्थित उनका सरकारी बंगला (Tughlaq Lane Government Bungalow) एक बार फिर वापस मिल गया. मालूम हो कि संसद सदस्यता गंवाने के बाद राहुल गांधी ने बीते 22 अप्रैल को 12 तुगलन लेन स्थित अपने सरकारी बंगले को खाली कर दिया था, जहां वह बीते 19 साल से रह रहे थे. वहीं, बंगला वापस मिलने के बाद जब पत्रकारों ने उससे इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है.’
ब्रेकिंग न्यूज़