लखनऊ, 17 अप्रैल(आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को लखनऊ से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
अखिलेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “लखनऊ की पहली सांसद एक महिला ही थीं, इसलिए हमने महिला को ही प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है” पूनम का मुकाबला यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजनाथ सिंह से होगा।
जयाप्रदा पर आजम खां द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश ने कहा, “सपा के लोग महिलाओं का आदर करते हैं। आजम खां के बयान को गलत तरह से प्रस्तुत किया गया। उप्र में हमारी सरकार में ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सबसे अच्छा काम हुआ। यूपी 100 की प्रशंसा देश भर में हुई, लेकिन चुनाव के वक्त भाजपा के लोग इस तरह की बातें फैला रहे हैं।”
इस दौरान मौजूद अखिलेश की पत्नी व कन्नौज से पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा, “केंद्र की भाजपा सरकार जाने वाली है। पिछले पांच सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया। उनके पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं।”
डिंपल यादव ने आजम के बयान पर कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दें।