नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी.एस.बस्सी ने सोमवार को कहा कि यह दिल्लीवालों की खुशनसीबी है कि दिल्ली पुलिस का नियंत्रण दिल्ली सरकार के पास नहीं है।
बस्सी ने कहा, “दिल्ली के लोग खुशनसीब हैं कि दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के मातहत नहीं है। अगर मुख्यमंत्री पुलिस को संभाल रहे होते तो इसे तमाम स्थानीय मुद्दों में राजनैतिक दखलअंदाजी का सामना करना पड़ता।”
बस्सी ने दिल्ली पुलिस के सालाना संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
आरोप लगाने वालों को कब्रिस्तान भेजने की धमकी दे चुके बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को किसी राजनैतिक दखलअंदाजी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कभी भी स्थानीय मामलों में दिल्ली पुलिस के काम में दखल नहीं दिया है।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकारों के मातहत काम करने वाले पुलिस बलों को स्थानीय मुद्दों पर राजनैतिक दखलअंदाजी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में दिल्ली की स्थिति अलग है।”