श्रीनगर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में तीन लोगों के मारे जाने के खिलाफ बुधवार को कुपवाड़ा में प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। आंसू गैस का एक गोला युवक के सिर पर गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के द्रुगमुल्ला इलाके में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक हिंसक भीड़ ने लांगेत कस्बे में स्थित एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। द्रुगमुल्ला में एक हजार लोगों की भीड़ निकट में स्थित एक अन्य पुलिस चौकी के पास इकट्ठा हुई और उसमें आग लगाने का प्रयास किया।
पुलिस ने कहा कि द्रुगमुल्ला में सुरक्षाबलों व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान जहांगीर अहमद वानी के रूप में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आंसू गैस का एक गोला उसके सिर में लगा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।”
इसके साथ ही मंगलवार व बुधवार को सुरक्षाबलों व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में मरने वाले नागरिकों की कुल संख्या चार हो गई है।
हंदवाड़ा में मंगलवार को सुरक्षा बलों की फायरिंग में दो युवकों की मौत हुई थी।
हंदवाड़ा में मंगलवार को झड़प स्थल से दूर से चली एक गोली एक महिला को लग गई थी, जिसकी श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुहम्मद रफीक को हंदवाड़ा में हालात से गलत तरीके से निपटने पर निलंबित किए जाने के बाद हंदवाड़ा में मारे गए एक युवक व महिला को बुधवार को दफना दिया गया।