लॉस एंजेलिस, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मॉडल जौरडेन डन्न का मानना है कि पुरुष मॉडलों को कैटवॉक के दौरान उनकी महिला समकक्षों से ज्यादा आत्मविश्वासी होने की जरूरत होती है।
सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल के साथ हाल ही में लग्जरी ब्रांड बरबरी की ब्रांड एंबेसडर बनाई गईं जौरडन (24) ने जोर देकर कहा कि फैशन जगत में बतौर महिला काम करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन पुरुषों के लिए काम और भी कठिन होता है, क्योंकि रैंप पर वे हील वाले जूते पहनकर कैटवॉक नहीं कर सकते।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार जौरडन ने कहा, “यह आसान भी है और मुश्किल भी, क्योंकि हील वाले जूते पहनकर कैटवॉक करना आसान होता है। लेकिन साधारण जूते पहनकर रैंप पर चलने के लिए ज्यादा आत्मविश्वास की जरूरत होती है।”
उन्होंने कहा, “खासकर जब आपको पता है, जो पोशाक आपने पहनी है, वह आप पर नहीं जंच रही, तब भी उसे बेचने के लिए आपमें आत्मविश्वास होना चाहिए।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।