कोल्लम, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल राज्य के कोल्लम जिले के अधिकारियों ने रविवार को पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी की अनुमति देने की खबरों से इंकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर में रविवार तड़के करीब 3.30 बजे आतिशबाजी के चलते लगी भयंकर आग में करीब 100 लोगों की मौत हो गई।
कोल्लम जिला कलेक्टर ए. शाइनमोल ने मंदिर के अधिकारियों को साफ-साफ संकेत दिया था कि मंदिर में आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
शाइनमोल आग लगने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का पता लगाने के लिए अधिकारियों की एक बैठक बुलाई।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के नेता कोदियेरी बालाकृष्णन ने सरकार पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न करने का आरोप लगाया है।
वहीं, यहां राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि घायलों का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
चांडी ने कहा, “इस आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी गई थी।”