नई दिल्ली- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 10-11 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे। पुतिन की 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक होगी। बयान में कहा गया है, “रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 10-11 दिसंबर को भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह 15वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।”
इस शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन की 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक होगी। इस मुलाकात के दौरान दोनों देश अपने महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंधों के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण स्थापित करने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
रूस के राष्ट्रपति भारतीय संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।
हालांकि मोदी और पुतिन की पहले कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मुलाकात हो चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
इससे पहले पुतिन की मुलाकात जुलाई में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील के फोर्टालेजा में हुई थी। इसके बाद पिछले माह आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जी-20 के दौरान अनौपचारिक ब्रिक्स बैठक में भी मोदी और पुतिन के बीच मुलाकात हुई थी।