मास्को, 7 फरवरी (आईएएनएस)। रूस में यूक्रेन संकट को लेकर आयोजित त्रिपक्षीय बैठक शुक्रवार आधी रात को समाप्त हुई। इस बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने हिस्सा लिया।
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस और जर्मनी के नेता क्रेमलिन से हवाईअड्डे के लिए निकल चुके हैं।
तीन नेताओं ने करीब पांच घंटे तक बातचीत की। उनकी वार्ता के नतीजे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
पेस्कोव ने कहा कि बैठक रचनात्मक और मौलिक रही। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सितंबर में मिंस्क में हुए समझौते को लागू करने को लेकर संयुक्त दस्तावेज को तैयार करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
प्रवक्ता ने कहा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रस्ताव और रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को शामिल करते हुए एक दस्तावेज तैयार करने पर संयुक्त प्रयास जारी है।”