क्रेमलिन की वेबसाइट पर जारी इस राष्ट्रपति आदेश के मुताबिक, रूस से तुर्की जाने वाले चार्टर विमानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और रूस के पर्यटन संचालक तुर्की की यात्रा के लिए यात्रा पैकेज नहीं तैयार करेंगे।
इस आदेश का शीर्षक ‘रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा और अपराधियों एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों से रूस के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और तुर्की के खिलाफ विशेष आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए कदम’ है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
इस आदेश पत्र के मुताबिक, रूस के क्षेत्र में तुर्की की परिवहन कंपनियों के संचालन पर पाबंदी रहेगी। रूस के बंदरगाहों पर तुर्की के जहाज और नौकाओं के लंगर डालने और रूस के जल क्षेत्र में यात्रा करने पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि तुर्की के कुछ चुनिंदा सामानों के आयात पर भी रोक रहेगी।
आदेश पत्र के मुताबिक, रूस और तुर्की के बीच वीजा मुक्त यात्रा भी औपचारिक रूप से रद्द होगी और तुर्की के राजनयिकों और उनके सहायकों, रूस में अस्थाई तौर पर रह रहे नागरिकों के अलावा एक जनवरी 2016 से तुर्की के नागरिकों को रूस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।