Wednesday , 20 November 2024

Home » विश्व » पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन

पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन

November 20, 2024 12:59 pm by: Category: विश्व Leave a comment A+ / A-

रूस-तृतीय विश्व युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने आदेश दिया है कि रूस में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर (mobile nuclear war shelters) का उत्पादन किया जाए. यानी पुतिन रूस की बड़ी आबादी को परमाणु हमले और उसके रेडिएशन से बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि ब्रांस्क क्षेत्र में यूक्रेन ने ATACMS US द्वारा आपूर्ति की गई मिसाइलों से रूस पर हमला किया है. गोला-बारूद शस्त्रागार को निशाना बनाया गया है. जवाब में, पुतिन परमाणु सुरक्षा पर विचार कर रहे हैं. अखिल रूसी अनुसंधान संस्थान के अनुसार, विचाराधीन बंकरों का उद्देश्य परमाणु विस्फोट के प्रकाश विकिरण और क्षेत्र के रेडियोधर्मी संदूषण से सुरक्षा प्रदान करना है.

पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन Reviewed by on . रूस-तृतीय विश्व युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने आदेश दिया है कि रूस में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर (mobile n रूस-तृतीय विश्व युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने आदेश दिया है कि रूस में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर (mobile n Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top