पुणे, 15 मई (आईएएनएस)। यहां बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में तीन उम्रदराज महिलाओं की मौत हो गई। महिलाएं सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी यह हादसा हुआ।
ओटुर के पुलिस अधिकारी विकास गोसावी ने बताया कि यह घटना अहमदनगर-कल्याण राजमार्ग के पास स्थित उदापुर गांव में सुबह 5.45 बजे घटी। आम तौर पर इस मार्ग पर भारी यातायात रहता है, लेकिन सुबह सड़क पर बहुत कम वाहन होते हैं।
मृतकों में मीरा एस. धामले(60) और कमला एम. धामले(65) रिश्तेदार हैं, जबकि शगुना बी. गायकर(70) उनकी सहेली थीं। मीरा एस. धामले पुणे जिला परिषद सदस्य मोहित धामले की मां थीं।
गोसावी ने आईएएनएस से कहा, “वे तीनों घर लौट रही थीं। दुर्घटना में उनकी तत्काल मौत हो गई।”
वहीं गोसावी ने कहा, “हमने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दो संदिग्ध वाहनों की पहचान की है, जो फूटेज के अनुसार उस समय मार्ग से गुजर रहे थे।”
चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि महिलाएं सड़क से दूर जा गिरीं।