चेन्नई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पी. चेल्लापंडी को भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि) का मुख्य कार्यकारी निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।
कंपनी की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। वह फिलहाल इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) के रिएक्टर इंजीनियरिंग समूह के निदेशक हैं।
अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्ति के बाद चेल्लापंडी ने आईएएनएस से कहा, “मैं खुश हूं। मेरे लिए यह चुनौती भरा काम है।”
केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में तीन माह के लिए रजनी संकरन को कार्यवाहक सीएमडी बनाया था। उन्हें भाविनि के पहले सीएमडी प्रभात कुमार की जगह नियुक्त किया गया था। रजनी का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया।