Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पीसीओएस रोग के इलाज में मददगार ब्राउन एडिपोस टीश्यू

पीसीओएस रोग के इलाज में मददगार ब्राउन एडिपोस टीश्यू

ब्राउन एडिपोस टिश्यू (बैट) उन दो प्रकार के वसा में शामिल है, जो मानवों और अन्य स्तनधारी जानवरों में पाया जाता है। शोधार्थियों ने जब पीसीओएस पीड़ित चूहों में इस वसा को स्थापित किया तो उन चूहों की मासिक अस्थिरता, अंडोत्सर्ग और गर्भावस्था परिणामों में सुधार पाया गया।

यह शोध चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस के अंतर्गत इंस्टीट्यट ऑफ जूलॉजी से वांझू जिन और शेनदोंग युनिवर्सिटी से झिजियांग चेन ने संयुक्त रूप से किया है।

जिन कहते हैं, “इस शोध ने पीसीओएस रोगियों के उपचार में नया और महत्वपूर्ण संकेत दिया है। हालांकि बैट ट्रांस्पलांटेशन अपने आप में बहुत जटिल है। यह मानवों में आसानी से विस्थापित नहीं होता। नतीजन बैट सक्रियता बढ़ाने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल पीसीओएस के उपचार में वैकल्पिक उपाय होगा।”

शोधार्थी अब पीसीओएस पीड़ित महिलाओं में बैट को सक्रिय करने के लिए चिकित्सीय परीक्षणों की योजना बना रहे हैं।

यह शोध पत्रिका ‘यूएस जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ दि नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ में प्रकाशित हुआ है।

पीसीओएस रोग के इलाज में मददगार ब्राउन एडिपोस टीश्यू Reviewed by on . ब्राउन एडिपोस टिश्यू (बैट) उन दो प्रकार के वसा में शामिल है, जो मानवों और अन्य स्तनधारी जानवरों में पाया जाता है। शोधार्थियों ने जब पीसीओएस पीड़ित चूहों में इस ब्राउन एडिपोस टिश्यू (बैट) उन दो प्रकार के वसा में शामिल है, जो मानवों और अन्य स्तनधारी जानवरों में पाया जाता है। शोधार्थियों ने जब पीसीओएस पीड़ित चूहों में इस Rating:
scroll to top