कोच्चि, 11 फरवरी (आईएएनएस)। यू मुम्बा वॉली को प्रो-वॉलीबॉल लीग में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। मंगलवार को उसका सामना यहां राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में ब्लैक हॉक्स हैदराबाद से होगा और तब यह टीम अपनी पहली जीत के लिए दमखम झोंकेगी।
लीग के पहले संस्करण के उद्घाटन मैच में यू मुम्बा की टीम खेली थी और उसे कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स के हाथों 1-4 से हार मिली थी। इसके बाद, हालांकि, यू मुम्बा ने कालीकट हीरोज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन उसे 2-3 से हार झेलनी। इस टीम ने उसके बाद एक भी मैच नहीं खेला और अब वह पांच फरवरी के बाद अपना पहला मैच खेलने को तैयार है।
यू मुम्बा के कप्तान दीपेश कुमार सिन्हा ने कहा, “हमने दो हार के बाद अपनी रणनीति पर चर्चा की और अपनी कमियों को खोजने का प्रयास किया। हमारी टीम में एकता है और अब हम अगले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम इस मैच में अपना श्रेष्ठ देना चाहते हैं।”
दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम दो अंकों के साथ छह टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है और अब वह लीग स्तर का अपना अंतिम मैच खेलेगी। इस मैच को जीतकर वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी और इस क्रम में उसे ध्यान में रखना होगा कि यह उसके पास आखिरी मौका है।
टीम के कप्तान कारसन क्लार्क ने कहा, “हमारे आखिरी दो मैच बेहद करीबी थे। मैंने कई बार महसूस किया कि चीजें हमारे खिलाफ चली गईं जबकि उन्हें हमारे हक में आना चाहिए था। मुझे अपनी टीम को गर्व है और मैं यही कहूंगा कि यू मुम्बा के खिलाफ हमें इस तरह खेलना होगा कि मानो हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं। यू मुम्बा पूरी तैयारी के साथ कोर्ट पर उतरेगी और हमें उसके हर हमले के लिए तैयार रहना होगा।”