Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पीपीएफ, एनएससी, केवीपी की बचत स्कीमों पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

पीपीएफ, एनएससी, केवीपी की बचत स्कीमों पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि योजना (पीपीएफ) और किसान विकास पत्र (केवीपी) जैसी छोटी बचत स्कीमों पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ब्याज दर बढ़ा दी।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पांच साल से कम अवधि की जमा पर ब्याज दर 0.3 फीसदी अंक बढ़ा दी है और अन्य जमा पर ब्याज दर में 0.4 फीसदी अंक की वृद्धि की गई है।

पीपीएफ और एनएससी पर एक अक्टूबर 2018 से आठ फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि केवीपी पर 7.7 फीसदी।

वर्तामन में पीपीएफ, एनएससी और केवीपी पर क्रमश: 7.6 फीसदी, 7.6 फीसदी और 7.3 फीसदी ब्याज दर है।

हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच साल की बचत योजना पर ब्याज दर 8.7 फीसदी है। वहीं लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

सरकार ने बचत जमा पर सालाना ब्याज दर चार फीसदी रखी।

नई ब्याज दरें देश के केंद्रीय बैंक अर्थात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में की गई वृद्धि के अनुरूप है।

पीपीएफ, एनएससी, केवीपी की बचत स्कीमों पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि योजना (पीपीएफ) और किसान विकास पत्र (केवीपी) जैसी छोटी बचत स्की नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि योजना (पीपीएफ) और किसान विकास पत्र (केवीपी) जैसी छोटी बचत स्की Rating:
scroll to top