Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पीथमपुर थानांतर्गत चलित थाना का आयोजन | dharmpath.com

Saturday , 5 April 2025

Home » राज्य का पन्ना » पीथमपुर थानांतर्गत चलित थाना का आयोजन

पीथमपुर थानांतर्गत चलित थाना का आयोजन

March 20, 2015 9:29 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on पीथमपुर थानांतर्गत चलित थाना का आयोजन A+ / A-
imagesपीथमपुर-जिला धार मे आमजन की षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेष हिंगणकर के निर्देषन मे चलित थानेे का आयोजन विभिन्न थानो मे किया जा रहा है इसी क्रम मे आज दिनांक 19.03.15 को गा्रम सुलावड थाना पीथमपुर मे पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा धार जिले के पहले चलित थाने  का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र नागरिक , जनप्रतिनिधि व आसपास के गा्रमो के लोग काफी उत्साह  उम्मीदो के साथ शामिल रहे पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर के संबोधन मे बताया कि दुरदुराश के गा्रमीण क्षेत्रो मे छोटी छोटी सी बातो को लेकर आपसी विवाद होते है जिसके संबध मे पुलिस थाने व अन्य कार्यालयो पर सुचनाएॅ मिलती है कई मामले पुलिस हस्तक्षेप नही होने पर कार्यावाही मे नही आते है ऐसी स्थिती मे इन छोटी छोटी घटनाओ से परेशान होकर पीडित कई बार जिला मुख्यालय के चक्कर काटकर परेशान होते है फिर भी उनका निराकरण समय पर नही होता है तथा इन कारणो से हत्या जैसे व कई गंभीर अपराध भी घटित हो जाते है इसलिए इनके तुरन्त निराकरण के लिए जिले मे चलित थाने के आयोजन की शुरुवात गा्रम सुलावड से की गई।
   चलित थाने मे नगरपालिका सीएमओ मधुसक्सेना, श्रम अधिकारी ए के गुप्ता, स्वास्थय विभाग से डा आशुतोष , राजस्व विभाग से कन्हैयालाल चैहान एम पी बी से तथा पीएचई व एकेवीएन के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा गा्रम के सरपंच पुर्व सरपंच तथा गण मान्य नागरिक भी काफी सख्या मे उपस्थित रहे।
          चलित थाने के दौरान कुल 56  शिकायते प्राप्त हुई। जिसमे राजस्व विभाग , पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम तथा अन्य विभागो से संबधित शिकयते प्राप्त हुई। राजस्व विभाग की 09 शिकायते, नगर निगम की 04, शिक्षा विभाग की 03, एमपीबी की 02, पीएचई की 02, तथा  जाच मे 04 शिकायते ली गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा मौके पर कुल 32 समस्याओ का निराकरण तत्काल कराया गया। क्षेत्र मे वर्ष 2014-15 के 22 अदम चेक पर पुर्व मे प्रतिबंधातमक कार्यवाही की गई पुनः आवेदक अनावेदक को चर्चा कर आपसी सुलाह होना बताया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलित थाने मे तुरन्त निराकरण किया गया जिसके अन्तर्गत
1. दिनेश पिता बंटी बामनिया निवासी बगदुन के घर के सामने रोहित पिता प्रकाश कल्याण द्वारा कचरा डालने की समस्या का बताया गया जिसमे दोनो के बीच आपसी विवाद था जिन्होने आपसी मे राजीनामा किया तथा निवारण किया गया।
2. आवेदक मुकेश पिता राधेश्याम प्रजापति नेे शिकायत की थी कि किरायेदार गोपाल पिता मोहन धाकड मकान का किराया पिछले 02  माह स नही दे रहा जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदक गोपाल को तत्काल तलब कर दोनो पक्षो के बीच चर्चा की अनावेदक ने एक माह का किराया आवेदक को देकर आपसी राजीनामा किया।
3. आवेदक लखन पिता गिरधारी लाल निवासी बगदुन के प्रकाश पिता बंसीलाल बमुनियो को 02 माह पुर्व 5000रु उधार दे दिये थे।जो मांगने पर गाली गलोच करता था , दोनो के बीच आपसी राजीनामा हुआ 2500 रु आवेदक को मौके पर दिये तथा 1 सप्ताह बाद 2500 रु देने की सहमति हुई।
4. सविता बाई रघुवंशी विधवा महिला ने शिकायत की थी उसकी जमीन पर गाव के प्रभावशाली व्यक्ति उदयसिह जाट ने कब्जा कर रखा है इस सबध मे आवेदिका द्वारा पुर्व मे कई बार शिकायते की जा चुकी थी राजस्व विभाग को इस संबध मे मे हल्का पठवारी से राजस्व संबधी जानकारी पा्रप्त कर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर को मौके पर भेजा गया तथा जिसमे नगर पुुलिस अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है।
         पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर के साथ नगर पुलिस अधीक्षक वी. एस. दिवेद्वी, थाना प्रभारी संतोष दुधी  उप निरीक्षक बधेल, उनि जादौन , उनि बिल्लौरे महिला उनि मंजु मालवीय , उनि अंजना धुर्वे तथा प्रआर अनिल  आर. प्रेम व सुरेश  उपस्थित थे।
   पुलिस अधीक्षक के निर्दंेषन मे नगर पुलिस अधीक्षक व्ही.एस.द्विवेदी एवं थाना प्रभारी पीथमपुर संतोष दूधी द्वारा गौसाला एवं होस्टलो मे जाकर छात्राओ की समस्याओ को सूना एवं मौके पर त्वरित निराकरण किया।
पीथमपुर थानांतर्गत चलित थाना का आयोजन Reviewed by on . पीथमपुर-जिला धार मे आमजन की षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेष हिंगणकर के निर्देषन मे चलित थानेे का आयोजन विभिन्न थानो मे किया जा रहा है इस पीथमपुर-जिला धार मे आमजन की षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेष हिंगणकर के निर्देषन मे चलित थानेे का आयोजन विभिन्न थानो मे किया जा रहा है इस Rating: 0
scroll to top