पंचकूला (हरियाणा), 13 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स सोमवार से पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शुरू हो रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल)के चौथे सीजन के पहले दिन मुम्बई मराठी टीम के खिलाफ मुकाबले से अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी।
पंजाब की टीम इस सीजन में खिताबी हैट्रिक लगाना चाहेगी। टीम ने लगातार पिछले दो सीजन के फाइनल में हरियाणा हैमर्स को हराकर खिताब जीता है।
सोमवार को होने वाले मुकाबले में सबकी निगाहें फ्रीस्टाइल वर्ग में दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया पर होंगी जो इस बार पंजाब रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। बरजंग पिछले साल एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वह 65 किग्रा में भिड़ेंगे।
दूसरी तरफ मुम्बई मराठी का प्रतिनिधित्व विनेश फोगाट करेंगी। विनेश ने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। वह लीग में 53 किग्रा भार वर्ग में उतरेंगी।
इसके अलावा जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नवीन 57 किग्रा में पंजाब की ओर से लड़ेंगे।
2017 की यूरोपियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता जीनत नीमथ (76 किग्रा), अमेरिकन चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता बेटजाबेथ एंजेलिका, पूर्व विश्व चैम्पियन एलिना स्टडनिक और राष्ट्रीय चैम्पियन हरफूल मुम्बई मराठी की ओर से मैट पर उतरेंगे।
इन सबके अलावा जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान सचिन राठी और दीपक पूनिया से भी मुम्बई मराठी को काफी उम्मीदें होंगी। सचिन और दीपक क्रमश : 74 और 86 किग्रा में उतरेंगे।