देहरादून-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादूर के दौरे पर हैं। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) से पूर्व पीएम मोदी देहरादून में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद परेड मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, उत्तराखंड पूरी देश की आस्था ही नहीं, बल्कि कर्म और कठोरता की भी भूमि है। इसलिए इस क्षेत्र का विकास, इस क्षेत्र को भव्य स्वरूप देना, डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस तरह भाजपा मिशन 2022 की जबरदस्त शुरुआत करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी जिन 11 प्रोजेक्ट्स की नींव रखी है, उनमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक) शामिल है। साथ ही पीएम मोदी सड़कों को सुरक्षित बनाकर शहर को बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए देहरादून में ‘चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट’ की आधारशिला भी रखी।