delhi-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को इटली के लिए रवाना हो गए. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली जा रहे हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.
इटली की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि शिखर सम्मेलन का फोकस एआई, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर होगा. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर यूरोपीय देश जा रहे हैं.