नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के कर्मचारियों के वीजा से संबंधित प्रक्रिया अभी जारी है।
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के कर्मचारियों के वीजा से संबंधित प्रक्रिया अभी जारी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पीआईए कर्मचारियों के वीजा से संबंधित मुद्दा सामान्य नियम का हिस्सा है और प्रक्रिया जारी है।
पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय ने पीआईए से दिल्ली में संपत्ति खरीदने में विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन के संबंध में समन जारी किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने पाया था कि पाकिस्तानी राष्ट्रीय विमानन ने दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति लिए बगैर पांच फ्लैटों/कार्यालयों की खरीदारी की है।
भारतीय कानून कहता है कि कुछ अन्य देशों सहित पाकिस्तान का नागरिक भारत में किराए के अलावा अचल संपत्ति खरीद या हस्तांतरित नहीं कर सकता। रिजर्व बैंक की पूर्व अनुमति के बगैर अवधि का विस्तार पांच वर्ष से ज्यादा नहीं हो सकता।
पीआईए के कार्यकारियों को कथित गैरकानूनी खरीदारी पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है और पीआईए को नई दिल्ली की संपत्ति बंद करने के लिए नोटिस थमाया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मंत्रालय से अभी तक इस मुद्दे पर संपर्क नहीं साधा गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।