लॉस एंजेलिस, 10 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म अभिनेता ब्रैड पिट ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ करार किया है और इसके अंतर्गत ‘वार मशीन’ नाम की फिल्म का निर्माण करने वाले हैं।
पिट न सिर्फ फिल्म के निर्माता होंगे, बल्कि फिल्म में अभिनय भी करेंगे।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, इस करार के तहत तीन करोड़ डॉलर के करीब लागत वाली फिल्म की फंडिंग और वितरण का खर्च नेटफ्लिक्स संभालेगी, और फिल्म के निर्माता प्लान बी प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स दोनों संयुक्त रूप से होंगे।
यह फिल्म लोकप्रिय उपन्यास ‘द ऑपरेटर्स : द वाइल्ड एंड टेरिफाइंग इनसाइड स्टोरी ऑफ अमेरिकाज वार इन अफगानिस्तान’ पर आधारित होगी और पिट इसमें जनरल स्टेनली मैकक्रिस्टल की भूमिका निभाएंगे।
फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू होगी और निर्देशक डेविड माइकॉड होंगे।